low investment business in india कम लागत का बिजनेस - क्या आप अपनी नौकरी के साथ साथ कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है परंतु समझ नही आ रहा की आखिर क्या बिजनेस करे तो आज हम आपको बताए इस ब्लॉग में की आप कम पैसों में कोन कोन से बिजनेस शुरू कर सकते है उनके बारे में बताएंगे। Low investment Business Idea in hindi 2022
Business idea in hindi इस ब्लॉग में बताए गए सभी बिजनेस को काम 50 हजार से कम investment के साथ शुरू कर सकते है और हर महीने 1 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकते है तो आइए जानते है की ऐसे कौन से बिजनेस है जो आप बहुत ही कम investment के साथ शुरू कर सकते है।
Low Investment Business Ideas in Hindi 2022 In India

Small Business Ideas - कम खर्च वाले व्यवसाय 2022
Small Business Ideas :- आज के समय हर युवा एक नया बिजनेस शुरू करना चाहता है परंतु कर नहीं पाता इसके पीछे का कारण है एक अच्छा बिजनेस आइडिया ना मिल पाना या फिर बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे की कमी होना परंतु आज हम आपको बताएंगे ऐसे पॉच बिजनेस आइडिया जो आप काफी कम पैसों से शुरू कर सकते है और हर महीने लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकते है! Top 5 Low Investment Business Ideas in hindi
इस ब्लॉग में आपको पॉच ऐसे छोटे बिजनेस (Small Business Ideas in hindi) के बारे में बताया गया है जिन्हे कोई भी शुरू कर सकता है चाहे आप नौकरी कर रहे हो तो भी आप इन बिजनेस को पार्ट टाइम में शुरू कर सकते है, अगर आप स्टूडेंट्स है तो भी अपनी पढ़ाई के साथ आप इन्हे शुरू कर सकते है। low investment home Business
Top 5 Low Investment Business Ideas in hindi | Top Business Ideas in Hindi

- Blogging
- Mobile repairing shop
- Tea & Coffee stall
- Digital marketing
- Event management
ऊपर दी गई लिस्ट के पांचों बिजनेस आप काफी कम पैसे से शुरू कर सकते है और रहे बिजनेस ऐसे है जो काफी कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा मुनाफा कमा के दे सकते है (Low Investment Business with high profit) और इन्हें आप पार्ट टाइम में भी शुरू कर सकते है इनके लिए आपको दिन में दो से तीन घंटे निकलने की आवश्यकता होगी तो चलिए जानते है इन Business Ideas in hindi के बारे में विस्तार से।
Low Investment Business with high profit 2022 - low investment business
1 Blogging
Low investment business ideas :- अगर आपको किसी चीज के बारे में अच्छी जानकारी है और आपको लगता है की वह जानकारी और लोगो के काम आ सकती है तो आपको अपना एक ब्लॉग शुरू करना चाहिए एक ब्लॉग बनाने में 2–3 हजार रुपए की इनवेस्टमेंट लगती है परंतु अगर आप अच्छे से ब्लॉग लिखते है तो कुछ महीनो में ही आप अपने ब्लॉग से $400 से $1,000 तक की कमाई कर सकते है। low investment business for ladies
अगर आपको ब्लॉग बनाना नहीं आता तो आप यूट्यूब से सिख सकते है रहे काफी आसान है और ब्लॉगिंग बिजनेस में आपको ज्यादा टाइम निकलने की जरूरत नहीं होती आप चाहे तो हर दिन 2 घंटे ब्लॉग पर काम कर के भी अच्छे पैसे कमा सके है।
परंतु अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है तो आपको बता दे की ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में समय लगता है इसके लिए आपको कुछ महीने फ्री में भी काम करना पड़ता है परंतु अगर आप लगातार मेहनत करते है तो ब्लॉगिंग आपको अमीर बना सकती है।
1 | Investment | 3,000 |
2 | Monthly Income | 20,000 - 1,00,000 |
3 | Competition | High |
2 Mobile repairing shop
Business Ideas in hindi - जैसा की आपको पता ही ही मोबाइल का इस्तमाल कितना तेज़ी से बढ़ता जा रहा है ऐसे में मोबाइल खराब भी होते है और कई बार तो मोबाइल की डिस्प्ले भी टूट जाती है ऐसे में मोबाइल के मालिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो वह अपना मोबाइल जल्द से जल्द ठीक करवाना चाहता है ऐसे में आप एक Mobile repairing shop खोल सकते है।
अगर आपको मोबाइल ठीक करना आता है तो अच्छी बात है अगर नहीं आता है तो आप सिख सकते है केवल 5 हजार रुपए में और अगर आप के पास टाइम नहीं ही तो आप किसी ऐसे व्यक्ति को अपनी दुकान पर रख सकते है जिसे मोबाइल ठीक करना आता हो और उसे आप हर महीने कुछ पैसे पेमेंट में देने होगे।
Mobile repairing shop के लिए आपको 50 हजार रुपए तक का निवेश करना होगा और इस बिजनेस से आप हर महीने 40 से 1 लाख तक कमा सकते है परंतु आपको रहे ध्यान रखें होगा की आप जिस व्यक्ति को मोबाइल ठीक करने के लिए रख रहे है उसे मोबाइल की अच्छी जानकारी हो और सब तरह के मोबाइल ठीक करना आता हो।
1 | Investment | 50,000 |
2 | Monthly Income | 40,000 - 1,00,000 |
3 | Competition | High |
3 Tea & Coffee stall
Small business Ideas :- कोई भी बिजनेस छोटा नहीं होता और छोटा बिजनेस ही आगे चल कर बड़ा बनता है और अपने मालिक को अच्छे पैसे कमा के देता है ऐसा ही एक बिजनेस है Tea & Coffee stall आपको रहे सुन के अजीब लग रहा होगा और आप में से काफी लोग रहे सोचे रहे होगे की अब हम चाय का बिजनेस करेगे इतना छोटा काम ?
क्या आपने MBA Chai wale का नाम सुना है उन्होंने एक छोटे से tea stall से शुरु किया था और आज उनकी भारत देश के काफी राज्यों में दुकाने है और MBA chai wale के मालिक पारफुल है साल करोड़ों रुपए कमाते है।
आप भी एक छोट tea & coffee stall से शुरू कर सकते है इसके लिए आपको 10 हजार रुपए तक का निवेश करना होगा रहे एक काफी अच्छा Low Investment Business Ideas हैं।
1 | Investment | 10,000 |
2 | Monthly Income | 20,000 - 40,000 |
3 | Competition | Medium |
4 Digital marketing
2022 में आगे आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते है तो डिजीटल मार्केटिंग आपके लिए सब से अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है काम पैसों में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस हैं इसमें आप अपने शहर के छोटे बिजनेस या दुकान को ऑनलाइन लेन में मदद कर सकते है जैसे अगर कोई कपड़ो की दुकान ही तो उनके कपड़े एमजोन, फ्लिपकार्ट जैसी स्टोर्स पर लिस्ट करवा सकते है इसके बदले आप उनसे अच्छे पैसे ले सकते है।
साथ में आप कई बिजनेस के मालिक के पास जा कर बोल सकते है की हम आपके बिजनेस को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते है आपके social media जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को मैनेज कर के और इन पर ads भी चलाए इसके बदले में हम आपसे हर महीने कुछ पैसे चार्ज करेगे।
इसके अलावा आप छोटे बिजनेस वालो के पास जा कर उन्हे वेबसाइट और एप बनवाने का ऑफर दे सकते है आदि। इस बिजनेस में आपकी 10 हजार से 50 हजार तक का निवेश करना पड़ सकता है और इस से आप हर महीने 1–2 लाख रुपए तक कमा सकते है।
1 | Investment | 10,000 - 50,000 |
2 | Monthly Income | 1-2 lakh |
3 | Competition | High |
5 Event management
Event management भी काफी अच्छा बिजनेस है इसमें आपको 50 हजार तक का निवेश करना पड़ता है इसके आपको 5 से 10 लोगो की टीम लगती है क्योंकि किसी इवेंट को अकेले करना संभव नहीं होता है।
इस बिजनेस में आप लोगो की शादी, बर्थडे पार्टी आदि का सारा काम खुद करवाते है और इसके बदले आप कुछ पैसे चार्ज करते है। इसे हम आसान भाषा में समझते है मान ले की आपके पास किसी बर्थडे पार्टी का काम आया है अब इसमें आपको birthday party की सजावट, केक, गाना बजाना, सब कुछ की व्यवस्था करनी होती है।
इस से आप हर एक शादी का काम मैनेज कर के 1 लाख रुपए तक भी कमा सकते है और बर्थडे जैसे छोटी पार्टी से आप 30 हजार तक की कमाई कर सकते है।
1 | Investment | 50,000 |
2 | Monthly Income | 1,00,000 |
3 | Competition | High |
Final words
इस ब्लॉग में हमने Low Investment Business Idea बताए है जिन्हे कर के आप हर महीने 1 लाख रुपए तक कमा सकते है इस ब्लॉग में बताए गए सभी Business Idea hindi में है और इन्हें आप घर से भी शुरू कर सकते है इनमे आपको 10 हजार से 50 हजार तक का निवेश करना पड़ सकता है। अगर आपको हमारा रहे ब्लॉग पसंद आया है तो कमेंट कर के जरूर बताएं।