
इस ब्लॉग में Shiba inu Coin के बारे में बताया गया है shiba inu एक Cryptocurrency हैं और इस Cryptocurrency ने इस साल सब से ज्यादा रिटर्न दिया है । shiba inu ने पिछले दो महीनों में 1000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। तो आइए जानते है shiba inu coin के बारे में और कैसे shiba inu coin को खरीद सकते है और क्या shiba inu coin में इनवेस्ट करना सही है ? और क्या shiba inu की किमत 1₹ तक जा सकती है ? 2021 में सब से ज्यादा रिटर्न देने वाली Crypto currency कोनसी हैं ?
Shiba Inu Cryptocurrency in Hindi
Name | Shiba Inu |
Price | 0.0046 (7/09/2021) |
Market Cap | $31,860,917,865 |
Total Supply | 589,738,956,207,004 |
Max Supply | Unlimited |
Rank | 11 |
Category | Meme Coin |
All-time High | 0.00008809 |
Shiba Inu Cryptocurrency को एक गुमनाम व्यत्ति द्वारा बनाया गया है इस Cryptocurrency को बनाने के पीछे कोई खास कारण नहीं था इसे तो एक मजाक के रूप में और doge Coin के कंपीडिशन में बनाया गया था। Shib coin hindi
Shiba Inu एक Cryptocurrency हैं और रहे 2021 में सब से ज्यादा पोपुराल Cryptocurrency में से एक है। Shiba Inu एक Meme coin हैं जिसका उपयोग पेमेंट के रूप में किया जाता है। Shiba Inu में अगर आपने 2021 के जनवरी महीने में $100 की इन्वेस्टमेंट की होती तो 2021 के अक्टूबर महिने में आपकी $100 की इन्वेस्टमेंट $14 million से भी ज्यादा हो जाती। काफी सारे इन्वेस्टर्स Shiba inu coin को एक मजाक के रूप में लेते है और इसे एक shit Coin मानते है इसका एक मुख्य कारण इसकी Unlimited supply और केवल 8 लोगो का 70% से ज्यादा Shiba Inu Coin को होल्ड करना हैं
Shiba Coin कीमत और इसने 2021 में कितना रिटर्न दिया है ?
Shiba Coin ने इस साल सब से ज्यादा रिटर्न दिया है 2021 में Shiba Coin ने 2,70,000% का रिटर्न दिया है। shiba coin ने इस साल काफी लोगो को करोड़ पति बना दिया वो भी एक साल से कम समय में। इसी वजह से Shiba Coin इस साल कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में रहा इसके साथ ही इस साल Gala Coin ने 39,000% का रेटर्न दिया जो की इस साल सब से ज्यादा रिटर्न देने वाली Cryptocurrencys की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है और तीसरे नंबर पर है AXS coin इस Crypto ने भी इस साल काफी अच्छा मुनाफा दिया है लगभग 18,500%

Shiba Inu Upcoming News and events
How To Buy Shiba Inu? - Shiba inu को भारत में रहे कर कैसे खरीदें ?
Shiba Coin को भारत में Wazirx, Coindcx Go और Coin Swich exchanges से खरीद सकते है। इसके लिए आपको कोई भी एक app download कर के उस पर KYC पूरी करनी होगी उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से कोई भी Crypto currency को खरीद सकते है!
Buying Shiba Inu is good or bad? - क्या shina inu में खरीदना चाहिए या नहीं ?
Shiba coin इस साल सब से ज्यादा रिटर्न देने वाली Crypto currency हैं इसके साथ ही रहे अब 11 रैंक पर आ गई है और shib coin के होल्डर्स का रह मानना है की रहे आने वाले टाइम में 1₹ तक जा सकती है।
क्या shib coin 1₹ तक जा सकता है ? shiba coin की ज्यादा supply होने के कारण इसका 1₹ तक पहुंचना काफी ज्यादा मुस्कील हुआ इसके लिए shiba inu का टोटल मार्केट कैप बिटकॉइन के मार्केट कैप से भी ज्यादा होना जरूरी है इसे बात से आप समझ ही गए होगे की shib coin का 1₹ तक जाना कितना मुस्किल है।
Shiba Coin prediction 2022
Shiba coin को एक shit coin के रूप में देखा जाता है जिस के कारण काफी सारे इन्वेस्टर्स इस में इन्वेस्टमेंट करना गलत मानते है पर इसके साथ हम shib coin की popularity को नजरंदाज नहीं कर सके रहे एक काफी ज्यादा famous meme coin हैं और इस साल सब से ज्यादा रिटर्न देने वाली Crypto currency भी तो हमारे हिसाब से आप अपने टोटल पोटफोलियो का 2–4% shib coin में इनवेस्ट कर सकते है पर इनवेस्ट करने से पहले अपनी जॉच जरूर कर ले क्योंकि प्रॉफिट और लॉस की जिमेदारी आपकी खुद की होगी।